पंजाब कांग्रेस पार्टी में रोष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ : Navjot Singh Sidhu

Navjot Singh Sidhu : पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू से नाराज नजर आ रहे हैं। खबर है कि पंजाब कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए पार्टी नेतृत्व को पत्र लिखा है। सिद्धू पर पार्टी से बाहर बैठकें आयोजित करने का आरोप है। हाल ही में सिद्धू पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। उन्हें पहले भी प्रदेश कांग्रेस की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। हालांकि, नाराजगी की खबरों के बीच उन्होंने गुरुवार को पार्टी के पूर्व प्रमुख लाल सिंह, शमशेर सिंह दूलों और मोहिंदर केपी से मुलाकात की। इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई।

यह भी पढ़ें-: फाइटर’ ने रिलीज के 9वें दिन कितने करोड़ का किया कलेक्शन : Fighter Box Office Collection

पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ सीधे तौर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन सिद्धू की रैली आयोजित करने वाले दो नेताओं को निलंबित कर दिया गया है। अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करना अनुशासनहीनता के तौर पर देखा जा रहा है। हालात ये हैं कि जब पंजाब प्रभारी देवेन्द्र यादव ने तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की तो ज्यादातर नेताओं ने सार्वजनिक तौर पर सिद्धू का जिक्र न करने का फैसला किया। वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि अनुशासनहीनता के कारण पार्टी को नुकसान हो रहा है।

शायरना अंदाज में सिद्धू का हमला

उधर, स्थानीय स्तर पर सिद्धू के खिलाफ भले ही आवाज उठ रही हो लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें पंजाब चुनाव समिति में जगह दी है। उधर, सिद्धू प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में तो नहीं पहुंचे लेकिन पूर्व प्रधानों के साथ बैठक आयोजित की जिसे प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने पार्टी के अनुशासन के खिलाफ बताया था। अपने शायराना अंदाज के लिए चर्चित सिद्धू ने पिछले दिनों एक पोस्ट लिखा था। माना जा रहा था कि पार्टी के भीतर चल रही अंदरुनी खींचतान पर उनका निशाना है। सिद्धू ने ‘एक्स’ पर लिखा था, ”ना मैं गिरा न मेरी उम्मीदों का कोई मीनार गिरा पर, मुझे गिराने की कोशिश में हर शख्स बार बार गिरा।”

यह भी पढ़ें-: सोलर पैनल योजना से लोगों को 18 हजार करोड़ रुपये की बचत होगी : PM Suryoday Yojana

Exit mobile version