Lok Sabha Elections: राजद पर भारी पड़ा लालू का ‘डबल गेम’, इसलिए नहीं मिली अखिलेश सी सफलता…

Lok Sabha Elections:  तेजस्वी ने बिहार में लोकसभा चुनाव शिद्दत से लड़ा, लेकिन उनके हिस्से वैसी कामयाबी नहीं आई, जो UP में अखिलेश को मिली।

लालू की जिद को भी इसकी वजह माना जा सकता है।

अखिलेश ने जहां गठबंधन सहयोगियों के प्रति बड़ा दिल दिखाते हुए टिकट बंटवारे में समझौते किए, वहीं लालू परिवार मोह में रहे।

पप्पू यादव को टिकट न देना, शकील अहमद की मधुबनी सीट को कांग्रेस से छीन लेना कुछ ऐसे कदम हैं जो घाटे का सौदा साबित हुए।

Exit mobile version