पीएम मोदी ने ‘वनतारा’ में शावकों को पिलाया दूध, वन्यजीव संरक्षण की सराहना

Rajiv Kumar

पीएम मोदी ने ‘वनतारा’ में शावकों को पिलाया दूध, वन्यजीव संरक्षण की सराहना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के जामनगर में वन्यजीव संरक्षण, बचाव और पुनर्वास के केंद्र ‘वनतारा’ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एशियाई शेर के शावकों को दुलारा और उन्हें दूध पिलाया। पीएम मोदी ने इस अनूठी पहल की सराहना की और इसे वन्यजीव संरक्षण के लिए एक अहम कदम बताया।

अनंत अंबानी को दी बधाई

पीएम मोदी ने ‘वनतारा’ में बिताए समय के दौरान कई दुर्लभ और लुप्तप्राय जानवरों से मुलाकात की। उन्होंने अनंत अंबानी को इस विश्व स्तरीय बचाव और पुनर्वास केंद्र की स्थापना के लिए बधाई दी। पीएम ने केंद्र की अत्याधुनिक सुविधाओं का जायजा लिया, जिसमें एमआरआई, सीटी स्कैन, आईसीयू जैसी पशु चिकित्सा सेवाएं शामिल हैं।

3000 एकड़ में फैला वन्यजीव संरक्षण केंद्र

वनतारा करीब 3000 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और यह रिलायंस इंडस्ट्रीज के जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स के अंतर्गत आता है। यह केंद्र 2000 से अधिक प्रजातियों और 1.5 लाख से अधिक बचाए गए संकटग्रस्त जानवरों को आश्रय देता है।

‘वनतारा’ जैसी पहल से मिलेगा संरक्षण

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘वनतारा’ न केवल वन्यजीवों के बचाव और पुनर्वास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, बल्कि पारिस्थितिकी संतुलन को भी बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने कहा कि यह भारत की प्राचीन परंपरा को दर्शाता है, जिसमें सभी जीवों के प्रति करुणा और संरक्षण की भावना निहित है।

Share This Article
Exit mobile version