Paytm News: चलते रहेंगे पेटीएम के क्यूआर कोड, साउंड बॉक्स और कार्ड मशीन, आरबीआई ने कही ये बात

Paytm Crisis: RBI ने संकट में चल रही पेटीएम को राहत देते हुए साफ कर दिया है कि कंपनी के QR कोड, साउंड बॉक्स और कार्ड मशीन बिना किसी समस्या के काम करते रहेंगे। वहीं पेटीएम ने मर्चेंट सेटेलमेंट में कोई समस्या न आए इसके लिए एक्सिस बैंक के साथ टाई अप कर लिया है।

RBI ने डिपॉजिट लेने पर रोक की आखिरी तारीख 29 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दी है। यानी पेटीएम की मर्चेंट पेमेंट सर्विसेज 15 मार्च के बाद भी चलती रहेंगी ।

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने हाल ही में कहा था कि वह पेमेंट्स बैंक के खिलाफ की गई कार्रवाई का रिव्यु नहीं करेंगे साथ ही कस्टमर्स को हो रही समस्याओं का हल निकालने के लिए एफएक्यू (Frequently Asked Questions) भी जारी किए गए हैं । इनसे साफ हो गया है कि पेटीएम की मर्चेंट पेमेंट सर्विसेज 15 मार्च के बाद भी चलती रहेंगी।

बता दें देश में क्यूआर और मोबाइल पेमेंट्स सेक्टर में पेटीएम एक दिग्गज कंपनी बन चुकी थी। नोटबंदी के बाद पेटीएम को इस सेक्टर में बड़ा लाभ हुआ था।

कंपनी ने करोड़ों मर्चेंट्स के साथ पार्टनरशिप करके डिजिटल पेमेंट का एक बड़ा नेटवर्क खड़ा कर लिया था। लेकिन आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ की गई कार्रवाई से उसे बड़ा झटका लगा है।

 

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version