- आरोपी कार चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार
पानीपत : जिले के रिसालू फ्लाईओवर पर सड़क किनारे पेशाब कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद आरोपी मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। वहीं, हादसे के वक्त युवक का चचेरा भाई भी साथ था। जो उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
बुआ से मिलने के बाद आर रहे थे मतलौडा : सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में नवाब ने बताया कि वह गांव मतलौडा का रहने वाला है। 18 फरवरी को वह अपने चचेरे भाई कुलदीप (40) के साथ अपनी बाइक पर सवार होकर गांव सिवाह से गांव रिसालू अपनी बुआ संतोष के पास गया था। बुआ से मिलने के बाद वह वापस घर मतलौडा जा रहे थे। रास्ते में जब वे रिसालू फ्लाई-ओवर पहुंचे, तो कुलदीप ने पेशाब करने के लिए बाइक रुकवाई। दोनों बाइक रोककर सड़क किनारे पेशाब करने लगे। इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार कार नंबर HR06AV7092 का चालक अपनी कार को तेज गति, लापरवाही व गफलत से चलाता हुआ आया।
जिसने सीधी कुलदीप को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कुलदीप सड़क पर गिर गया और गंभीर हालत में अचेत हो गया। जिसे राहगीरों की मदद से तुरंत सिवाह बाइपास स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Leave a Reply