हरियाणा के रोहतक में शीतल नगर से लापता हुए युवक जतिन का नोट मिला है। नोट में जतिन ने लिखा है कि वह किसी के लायक नहीं है और इसलिए वह आत्महत्या कर रहा है।
जतिन के पिता अवधेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जतिन कुछ देरी से घर आया था। उसने बताया कि उसे ट्यूशन पर कोई काम हो गया था। रात को अवधेश क्रिकेट मैच देखते हुए सो गए और जतिन दूसरे कमरे में जाकर सो गया।
रात करीब 12 बजे अवधेश को जतिन का फोन आया। जतिन ने अपने पिता से कहा कि वह गंदा बेटा है और अच्छा बेटा नहीं है। वह अपने पिता के जैसा नहीं बन पा रहा है।
अवधेश ने फोन काटकर जतिन के कमरे में गए तो वह नहीं मिला। उन्होंने घर में तलाश किया, लेकिन कहीं पर भी उसका सुराग नहीं लगा। उन्होंने देखा कि गेट खुला था और जतिन की पुरानी बाइक नहीं थी।
अवधेश ने अपने वर्करों को बुलाकर बेटे की तलाश शुरू की। उन्होंने नहर के पास भी तलाश की, लेकिन जतिन नहीं मिला।
सुबह अवधेश ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नहर में जतिन की तलाश शुरू की। इस दौरान जतिन की बाइक नहर के पास मिली।
पुलिस ने एनडीआरएफ को भी बुलाया है। एनडीआरएफ की टीम भी जतिन की तलाश कर रही है।
Leave a Reply
View Comments