संसद में राहुल और खरगे पर नड्डा का तीखा वार, कहा- “कॉलेज के लड़कों जैसा व्यवहार”

संसद में राहुल और खरगे पर नड्डा का तीखा वार, कहा- “कॉलेज के लड़कों जैसा व्यवहार”

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर तीखे आरोप लगाए। संसद में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए नड्डा ने राहुल गांधी के व्यवहार को “कॉलेज के लड़कों” जैसा बताते हुए उनकी आलोचना की। साथ ही खरगे द्वारा राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को “निंदनीय” करार दिया।

उपराष्ट्रपति की नकल पर राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया

नड्डा ने कहा कि उपराष्ट्रपति का पद संविधान के तहत अत्यधिक सम्माननीय है। राहुल गांधी द्वारा संसद में उनकी नकल करना और सांसदों को ऐसा करने के लिए उकसाना बेहद अनुचित है। उन्होंने कहा, “यह सब देखकर मुझे कॉलेज के दिनों की याद आ गई, जब छात्र राजनीति में इस तरह के व्यवहार होते थे। राहुल गांधी की हरकतें उनकी अपरिपक्वता दर्शाती हैं।”

कांग्रेस पर लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने का आरोप

नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश की जनता कांग्रेस के ऐसे रवैये से तंग आ चुकी है। उन्होंने जॉर्ज सोरोस और सोनिया गांधी के बीच संबंधों पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा इस मुद्दे को जनता के बीच उठाएगी।

खरगे पर भी साधा निशाना

जेपी नड्डा ने राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए खरगे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे जैसे वरिष्ठ नेता को यह समझना चाहिए कि सभापति का निर्णय अंतिम और निर्विवाद होता है।

कांग्रेस की भूमिका पर सवाल

नड्डा ने कहा कि खरगे को संसद में अपनी बात रखने के लिए कई मौके दिए गए थे, लेकिन उन्होंने इसका फायदा नहीं उठाया। उनका यह रवैया संसद में सहयोग करने के बजाय व्यवधान पैदा करने का संकेत देता है।

 

 

Share This Article
Exit mobile version