मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट का आज विस्तार हुआ। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने भोपाल के शहीद भगत सिंह भवन में नवनिर्वाचित मंत्रियों को शपथ दिलाई।
कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने वालों में कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, राव उदय प्रताप सिंह, विजय शाह, संपतिया उइके, तुलसीराम सिलावट, अंदल सिंह कंसाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, नागर सिंह चौहान, नारायण सिंह कुशवाह, प्रद्युमन सिंह तोमर, राकेश शुक्ला, चेतन काश्यप और इंदर सिंह परमार शामिल हैं।
राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में राधा सिंह, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार और नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल हैं। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ लेने वालों में दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लखन पटेल, कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी और नारायण सिंह पवार शामिल हैं।
इस विस्तार में पहली बार जीतकर आए 6 विधायकों को मंत्री बनाया गया है। इनमें प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, संपतिया उइके, नरेन्द्र पटेल, प्रतिमा बागरी और राधा सिंह शामिल हैं। इसके अलावा, सिंधिया समर्थक 3 विधायकों को भी मंत्री बनाया गया है। ये हैं तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत और प्रद्युमन सिंह तोमर।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व और मार्गदर्शन में नया मंत्रिमंडल गठन हुआ है। उन्होंने कहा कि अब हमारी सरकार प्रदेश के बेहतरी के लिए काम करेगी।
Leave a Reply
View Comments