Maruti Suzuki Dividend: मारुति सुजुकी के शेयरधारकों की हुई बल्ले बल्ले! देने जा रही अपने इतिहास का सबसे बड़ा डिविडेंड

Maruti Suzuki Dividend:  कार कंपनी मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में बंपर मुनाफा कमाया है। इस तिमाही में कंपनी को 3,877 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 2,632 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी ने 13,209 करोड़ रुपए का प्रॉफिट बुक किया है। ऐसे में कंपनी ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 125 रुपए डिविडेंड देने का एलान किया है।

Q4 इतने बेचे वाहन

Q4 में मारुति सुजुकी ने कुल 584031 यूनिट वाहन बेचे। सालाना आधार पर सेल्स वॉल्यूम में 13.4% का ग्रोथ दर्ज किया गया। डोमेस्टिक मार्केट की सेल्स 12.2% उछाल के साथ 505291 यूनिट रही जबकि एक्सपोर्ट का आंकड़ा 21.7% उछाल के साथ 78740 यूनिट रहा।

शेयरों में पिछले एक साल में अच्छी तेजी

बता दें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयरों में पिछले एक साल में अच्छी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 49 पर्सेंट चढ़ गए हैं। मारुति सुजुकी के शेयर 27 अप्रैल 2023 को 8541.75 रुपये पर थे, जो कि 26 अप्रैल 2024 को 12687.05 रुपये पर बंद हुए हैं।

वहीं, इस साल अब तक मारुति सुजुकी के शेयरों में 24 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 10281.75 रुपये पर थे, जो कि अब 12687.05 रुपये पर पहुंच गए हैं।

 

 

Exit mobile version