Malaysia Military Helicopters Crash: मलेशिया के 2 हेलीकॉप्टर टकराए, 10 की मौत, जानें कैसे हुआ ये हादसा

Malaysia Military Helicopters Crash:  मलेशिया में नेवी के 2 हेलीकॉप्टर टकरा गए। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि रॉयल मलेशियाई नेवी के सालाना कार्यक्रम की रिहर्सल चल रही थी। इसी दौरान हेलीकॉप्टर हवा में आपस में टकराकर क्रैश हो गए।

वहीं हेलिकॉप्टर की टक्कर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मलेशियन फ्री प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नेवी की 90वीं सालगिरह पर परेड के लिए रिहर्सल चल रही थी।

तभी HOM (M503-3) हेलिकॉप्टर फेनेक हेलिकॉप्टर के रोटर से टकरा गया। इसके बाद फेनेक हेलिकॉप्टर पास ही में मौजूद एक स्विमिंग पूल में जा गिरा। वहीं HOM हेलिकॉप्टर लुमुत बेस के स्टेडियम के पास क्रैश हो गया।

हालांकि, यह टक्कर क्यों और कैसे हुई इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। मलेशियाई नेवी ने बताया कि उनकी एक टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।

 

Exit mobile version