- धमाका इतना तेज था की राहगीर वाहन समेत दूर जा गिरे
- आग ने आसपास के घरों को भी ले लिया अपनी चपेट में
- मृतक के परिजनों को मिलेगा 4-4 लाख का मुआवजा
- सड़क किनारे बिखरे शव, रेस्क्यू में ली जाएगी सेना की मदद
- फैक्ट्री के आसपास बने घरों में रखा था बारूद
हरदा (MP) : मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। फैक्ट्री के आसपास सड़क पर भी कुछ शव पड़े हुए दिख रहे हैं। प्रशासन ने 25 से ज्यादा घायलों को हरदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना की मदद ली जाएगी। लोगों को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया जाएगा।
पटाखों की यह फैक्ट्री मगरधा रोड पर बैरागढ़ गांव में है। धमाका मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हुआ। धमाके की चपेट में आने से कई राहगीर वाहन समेत दूर उछल गए। धमाका इतना तेज था कि पूरे शहर में इसकी आवाज सुनाई दी। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता है। करीब एक घंटे तक धमाके होते रहे।
जानकारी मिली है कि फैक्ट्री के आसपास बने घरों में बारूद रखा था। धमाके के बाद 60 घरों में आग लग गई। एहतियातन 100 से ज्यादा घरों को खाली कराया गया है। हरदा के आसपास 7 जिलों की फायर ब्रिगेड बुलाई गई है। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। हरदा एसडीएम केसी परते ने कहा कि फैक्ट्री अनफिट थी।
मृतकों के परिजन को चार-चार लाख की सहायता: मप्र सरकार ने मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि का ऐलान किया है।
सड़क किनारे पड़ी हैं लाशें
हादसे के बाद पास की सड़क पर वाहन उछलकर दूर गिर गए। कुछ लोगों की मौत सड़क पर ही हो गई। उनकी लाशें सड़क किनारे पड़ी है। हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग ने मौतों की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा कि 20 से 25 लोग घायल हुए हैं। कुछ की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनडीआरएफ औऱ एसडीआरएफ की मदद ली जा रही है। हमारा फोकस बचाव एवं राहत कार्यों पर है।
अचानक धमाका हुआ, लोग चिल्लाने लगे : फैक्ट्री में हादसे वक्त काम कर रही मजदूर रुखसार ने बताया कि हम अंदर काम कर रहे थे। शटर लगी हुई थी अचानक धमाके की आवाज आई, जैसे कुछ फूटा हो। फिर सब लोग चिल्लाने लगे भागो-भागो.. भगदड़ मच गई फिर हम भगाने लगे।
तहसीलदार बोले- तीन लोग चला रहे थे फैक्ट्री : तहसीलदार हरदा लवीना घागरे का कहना है कि यह फैक्ट्री सालों से संचालित थी। इसकी पूर्व में हुई शिकायत के बाद जांच भी हुई थी और सील भी किया गया था। यह फैक्ट्री पट्टे की जमीन पर संचालित थी। जिसके मालिक राजेश अग्रवाल राजू, सोमेश अग्रवाल सोमू और प्रदीप अग्रवाल हैं। घागरे के मुताबिक उनके पहले पदस्थ रहे अफसर द्वारा फैक्ट्री सील किए जाने के उपरांत राजेश, सोमेश और प्रदीप हाईकोर्ट गए थे। इसके बाद एसडीएम को इस मामले में प्रस्तुतकर्ता अधिकारी बनाया गया था।
7 मृतकों की हुई पहचान
- बानो बी पति सलीम खेड़ीपुरा।
- प्रियानु पिता मुन्ना लाल प्रजापति खेड़ीपुरा।
- मुबीन पिता शकूर खान मानपुरा।
- अनुज पिता सोभा कुचबंदिया टँकी मोहल्ला हरदा।
- आबिद पिता रहमान खान मानपुरा।
- उषा पति मुकेश बेलदार बैरागढ़।
- मुकेश पिता तुलसीराम बैरागढ़।
- दो लोगों की शिनाख्त नहीं हुई, 200 से अधिक लोग घायल है, जिसमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं।
अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि : हरदा के सीएमएचओ डॉ. एचपी सिंह ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण हादसे में 9 लोगों की मौत पुष्टि हो चुकी है। 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। 25 लोगों को रेफर किया गया है। मृतकों में पांच पुरुष एवं चार महिलाएं है। एक महिला और एक पुरुष की पहचान नहीं हो पाई है।
40 किलोमीटर दूर तक दिखा ब्लास्ट का असर: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट का असर 40 किलोमीटर दूर सिवनी मालवा तक हुआ। यहां नगरीय सहित ग्रामीण अंचलों में भूकंप जैसे झटके महसूस किए गए। गांववासी विनोद कुमार का दावा है कि वे तालाब के पास खड़े थे, वहां आवाज आज आई और शरीर में कंपन होने लगा। इसी तरह राकेश ने बताया कि वे लैपटॉप पर काम कर रहे थे। इसी दौरान दो बार तेज आवाज आई। ऐसा लगा जैसे डीजे चल रहा हो। इसी तरह सिवनी मालवा के सूरजपुर, लोखरतलाई, रावनपीपल, थुआ, झकलाय, बाबरी सहित नगरीय क्षेत्र में झटके महसूस किए गए।
एसडीएम बोले- बिल्डिंग गिरी, रेस्क्यू में दिक्कत आ रही : एसडीएम केसी परते ने कहा कि विस्फोट के बाद फैक्ट्री में इतनी आग है कि वहां तक पहुंचना संभव नहीं है। जो मुख्य बिल्डिंग है वह गिर चुकी है और वहां आग के कारण लोगों को रेस्क्यू में भी दिक्कत हो रही है। दोपहर दो बजे की स्थिति में 15 फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पानी से आग बुझाने में जुटी हैं और पड़ोस के जिलों से भी बुलाई गई हैं। 25 एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब आग पर काबू पाने के हालात बनेंगे तो ही हताहतों की स्थिति साफ हो सकेगी। फिलहाल हताहतों की स्पष्ट संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, पर कम से कम 80 लोग घायल हैं। सात अन्य अत्यंत गंभीर थे जिन्हें उपचार के लिए ले जाया गया है।
एसडीएम बोले- फैक्ट्री थी अनफिट : घटनास्थल पर मौजूद हरदा एसडीएम केसी परते ने कहा कि फैक्ट्री अनफिट थी, तभी हादसा हुआ है। इस फैक्ट्री की जांच एक माह पहले हुई थी, तब जांच रिपोर्ट के आधार पर ठीक पाया गया होगा। इसी कारण उसे संचालित रहने दिया गया, पर इसके बाद ओवर स्टाक किए जाने या अवैध निर्माण किए जाने के कारण ही यह घटना घटी है। अभी इस मामले में भी जांच की जाएगी।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने आपात बैठक बुलाई
#WATCH | Madhya Pradesh CM Dr Mohan Yadav chaired the meeting of the Council of Ministers, in Bhopal, earlier today. pic.twitter.com/HfvDGD35bs
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 6, 2024
वहीं, इस घटना के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हरदा में आग लगने की घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली है। घटना की स्थिति को समझने के लिए मुख्यमंत्री ने एक आवश्यक बैठक बुलाई। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह, ACS अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड को तत्काल हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं।
हरदा से भोपाल के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया : हरदा से भोपाल के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है। पटाखा फैक्टरी के घायलों को इसी कॉरिडोर से भोपाल के हमीदिया अस्पताल और एम्स भोपाल लाया जाएगा। सीएमएचओ हरदा डॉ. एचपी सिंह ने बताया कि पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में घायल हुए 7 लोगों को हरदा जिला अस्पताल से भोपाल के हमीदिया अस्पताल रैफर किया गया।
7 जिलों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई : नर्मदापुरम, बैतूल, छनेरा, खंडवा, सीहोर, भोपाल से जिले से दमकल की गाड़ियां हरदा के लिए रवाना हुईं। 35 से अधिक एंबुलेंस भी पहुंच चुकी हैं। कलेक्टर ऋषि गर्ग, एसपी संजीव कुमार कंचन समेत पूरा प्रशासन मौके पर मौजूद।
अवैध तरीके से घरों में रखा था बारूद : बताया गया कि फैक्ट्री के आसपास के घरों में अवैध रूप से बारूद रखा हुआ था। इस कारण कई घर पूरी तरह से उड़ गए। यहां से गुजर रहे कई राहगीर इसी चपेट में आ गए। उनके शव क्षत-विक्षत होने की चर्चा है। कई लाशें टुकड़ों में बंट गईं। हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
धमाके से घरों के छप्पर तक उड़ गए : एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि मेरा घर करीब 200 मीटर दूर है, उसके भी टीन उड़ने लगे। हम घबराकर बाहर भागे। इसी दौरान फिर से ब्लास्ट हुआ। एक के बाद एक कई धमाके हुए। पत्थर कई फीट उछले। राहगीर उछलकर सड़क पर गिर गए। कई की जान चली गई। मुझे तो लगता है कि कम से कम 1000 लोग वहां फंसे होंगे।
घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग ने इस घटना को लेकर कहा, “आज सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। बचाव अभियान जारी है। छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 59 अन्य घायल हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और गंभीर रूप से घायल मरीजों को भोपाल और इंदौर शिफ्ट किया जा रहा है।
#WATCH | Harda Collector, Rishi Garg says "An explosion took place in a firecracker factory today morning. A rescue operation is underway. Six deaths have been confirmed and 59 others are injured. The injured are getting treatment in the District Hospital and seriously injured… https://t.co/sVVaIsbOGJ pic.twitter.com/AEX4VJ6rEv
— ANI (@ANI) February 6, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मारे गए लोगों की ख़बर बहुत ही पीड़ादायक है
मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से कई लोगों की मृत्यु की ख़बर बहुत ही पीड़ादायक है।100 से ज्यादा लोग घायल हैं।
मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएँ। ईश्वर उनको इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे।
आस-पास के घरों में आग लगने से जान-माल का…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 6, 2024
प्रधानमंत्री मोदी बोले – सभी के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया
Distressed by the loss of lives due to the mishap at a cracker factory in Harda, Madhya Pradesh. Condolences to all those who have lost their loved ones. May those injured recover at the earliest. The local administration is assisting all those affected.
Rs. 2 lakh from PMNRF…
— PMO India (@PMOIndia) February 6, 2024
हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने PMO के ट्विटर हैंडल पर लिखा- मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मृत्यु से व्यथित हूं। उन सभी के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हों। स्थानीय प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपए दिए जाएंगे। घायलों को 50 हजार रुपए एक लाख रुपए दिए जाएंगे।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने हादसे पर ट्वीट किया..
मध्यप्रदेश के हरदा में एक हृदय विदारक घटना में अवैध फटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की वजह से फैक्ट्री के मजदूरों सहित पास के अनगिनत रहवासी मौत के मुंह में समा गए हैं। राज्य शासन सभी का सहयोग ले कर अधिक से अधिक पीड़ित परिवारों को मदद करें।
मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना…— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) February 6, 2024
पूर्व सीएम शिवराज ने दुख जताया
हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट का समाचार अत्यंत दुखद है।
ईश्वर से इस हृदयविदारक हादसे में फंसे सभी नागरिकों की कुशलता तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) February 6, 2024
Leave a Reply