Farmers Protest : किसान आंदोलन के चलते सिंधू बॉर्डर पर भीषण जाम, ट्रैफिक अलर्ट जारी, कल के लिए किसानों ने बनाया ये प्लान

Farmers Protest : किसान आंदोलन के चलते कुंडली-सिंधु बॉर्डर को बंद कर दिया गया था। दो दिन पहले बॉर्डर खोला गया है। NH-44 पर सर्विस लाइन के दोनों तरफ से आने-जाने की इजाजत दी गई है। बॉर्डर पर आवाजाही शुरू होने की वजह से NH-44 के दोनों कैरिजवे में सर्विस रोड पर भीषण जाम लगा है।

जाम की वजह से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को पियाओ मनियारी, सबोली, सफियाबाद, सिंधू स्कूल टोल और जीरो पल्ला टोल की ओर से जाने के लिए कहा है।

बता दें कि शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर आज 16वें दिन भी किसानों का धरना जारी है। किसान दिल्ली कूच को लेकर बॉर्डर पर बैठे हुए है। किसान प्रदर्शनकारियों की कई बार सुरक्षाकर्मियों से झड़प भी हो चुकी है।

वहीं आज किसानों द्वारा दिल्ली कूच पर फैसला लिया जा सकता है। शंभू बॉर्डर पर आज विभिन्न किसान संगठन मिलकर बैठक करने वाले है। कल भी किसान नेताओं ने अपने-अपने संगठनों से बैठक की थी। किसान आंदोलन को लेकर अंबाला में भी इंटनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।

वहीं किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता सरवण सिंह पढ़ेर और जगजीत डल्लेवाल की तरफ से कहा गया है कि 29 फरवरी को किसान आंदोलन के आगे की रणनीति की घोषणा की जाएगी।

 

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version