Lok Sabha Result 2024 Live: INDIA गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में 234 सीट जीती हैं, जो बहुमत (272) से 38 कम हैं। अगर TDP (16) + JDU (12) उसके साथ आ जाएं तब उसकी सीट 262 हो सकेंगी। यानी दोनों दलों के साथ आने पर भी वह बहुमत से 10 सीट पीछे रह जाएगा।
सरकार बनाने का पहला बुलावा BJP को
ऐसे में उसकी नजर होगी अन्य की 18 सीटों पर, लेकिन सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का पहला बुलावा BJP को मिलेगा, ऐसे में अन्य को साधना कांग्रेस की अपेक्षा BJP के लिए आसान होगा।
17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म
इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले मोदी मंत्रिमंडल ने 17वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश कर दी थी।
मौजूदा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है। सूत्रों के अनुसार, 7 जून को संसदीय दल की बैठक होगी और अगले दिन यानी 8 जून को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।