Lok Sabha Election Result 2024 : दबाव की राजनीति शुरू, JDU ने मांगे ये अहम विभाग

By Mohit

Lok Sabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव में किंग मेकर बनकर उभरे JDU चीफ नीतीश कुमार ने सरकार बनाने में समर्थन देने के लिए NDA के सामने शर्त रख दी है। सूत्रों के मुताबिक नीतीश ने BJP से रेल और वित्त मंत्रालय मांगा है। इधर TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू ने शिक्षा, स्वास्थ्य और वित्त (राज्य) विभाग मांगा है।

नतीजों में BJP को 240 सीटें मिली

बता दें मंगलवार को घोषित हुए नतीजों में BJP को 240 सीटें मिली हैं, जो बहुमत से 32 कम हैं. इसलिए BJP को सरकार बनाने के लिए NDA के अन्य सहयोगियों; TDP (16 सांसद) और JDU (12 सांसद) की सख्त जरूरत है।

अब तक NDA या TDP की तरफ से चंद्रबाबू नायडू की इन मांगों पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

NDA ने नई दिल्ली में बैठक बुलाई

बता दें सरकार बनाने के लिए अलग-अलग मांगों और समीकरणों पर विचार करने के लिए NDA ने नई दिल्ली में बैठक बुलाई है। इसमें हिस्सा लेने के लिए नीतीश कुमार भी दिल्ली पहुंच चुके हैं ।

 

Share This Article
Exit mobile version