Lok Sabha Election 2024: MP और बिहार के कुछ बूथों पर दोबारा होगी वोटिंग, जानें क्यों ?

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024:  लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुछ राज्यों में EVM जलने और तोड़फोड़ की खबरें सामने आई थीं। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने MP और बिहार के कुछ बूथों पर दोबारा मतदान कराने का आदेश दिया है।

10 मई को दोबारा मतदान होगा

इसके तहत MP की बैतूल लोकसभा सीट के 4 पोलिंग बूथों पर 10 मई को दोबारा मतदान होगा। इन बूथों की EVM बस में आग लगने से जल गई थीं। वहीं बिहार के खगड़िया में 2 बूथों पर तोड़फोड़ हुई थी। यहां पर भी 10 मई को दोबारा मतदान होगा।

लग गई बस में अचानक आग

बता दें कि बैतूल जिले के गांव गौला के पास मंगलवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे पोलिंग पार्टियों को लेकर आ रही बस में अचानक आग लग गई थी। हालांकि चालक ने बस को तुरंत रोक दिया था।

बस में सवार पोलिंग कर्मचारियों ने खिड़की और पीछे के दरवाजे को तोड़कर अपनी जान बचाई थी। जानकारी के मुताबिक आग बस के गियर बॉक्स से भड़की थी।

इन केंद्रों में दोबारा होगा मतदान

मतदान केंद्र क्रमांक 275 राजापुर।
मतदान केंद्र क्रमांक 276 दुदार रैयत।
मतदान केंद्र क्रमांक 279 कुंदा रैयत।
मतदान केंद्र क्रमांक 280 चिखलीमाल।