Chandrababu Naidu Oath Ceremony: 12 जून को CM पद की शपथ लेंगे नायडू! साथ ही कर सकते हैं ये बड़ा एलान

Mohit
By Mohit

Chandrababu Naidu Oath Ceremony:  TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू 12 जून को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। अमरावती में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कैबिनेट के कई मंत्री शामिल होंगे।

आंध्र प्रदेश के पास अभी कोई राजधानी नहीं है। ऐसे में नायडू अमरावती को राज्य की राजधानी बनाने का एलान कर सकते हैं। हैदराबाद को तेलंगाना और आंध्र की संयुक्त राजधानी बनाए रखने का 10 साल का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है।

बता दें साल 1996 में टीडीपी पहली बार एनडीए का हिस्सा बनी थी। चंद्रबाबू नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काम किया था। इतना ही नहीं, आंध्र प्रदेश में 2014 का लोकसभा और विधानसभा चुनाव भी टीडीपी ने भाजपा के साथ लड़ा था, लेकिन 2019 में टीडीपी, एनडीए से अलग हो गई थी।

Share This Article