Lok Sabha Chunav Survey: लोकसभा रिजल्ट से पहले कांग्रेस का बड़ा दावा! मिलेंगी 332 सीटें, बीजेपी को सिर्फ इतनी…

By Mohit

Lok Sabha Chunav Survey:  लोकसभा चुनाव के 7वें चरण के तहत कल मतदान होना है। इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस ने INDIA गठबंधन की जीत का दावा करते हुए X पर एक सर्वे पोस्ट किया है।

पार्टी ने लिखा ‘कांग्रेस गठबंधन को 332 (+/-5) सीटें, BJP गठबंधन को 196 (+/-5) सीटें और अन्य को 21 (+/-5) सीटें मिल सकती हैं। 4 तारीख आ रही है। नई सरकार ला रही है।’

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। इनमें से कई सीटों पर कांग्रेस मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। बीजेपी सभी सीटों पर जीत क दावा कर रही है,

वहीं कांग्रेस भी 10-15 सीटों पर जीत मिलने की बात कह रही है। फिलहाल ये सभी अनुमान हैं, नतीजें सामने आने के बाद ही सब कुछ क्लीयर हो पाएगा।

 

Share This Article
Exit mobile version