Varun Gandhi News: टिकट कटने के बाद वरुण गांधी ने पीलीभीत के लोगों को भावुक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने यहां गुजारे वक्त को याद करते हुए लिखा- 3 साल की उम्र में मां की उंगली पकड़कर पहली बार आया तो पता नहीं था कि यहां के लोग परिवार बन जाएंगे।
सांसद के तौर पर भले मेरा कार्यकाल खत्म हो रहा हो, पर पीलीभीत से रिश्ता अंतिम सांस तक रहेगा। राजनीति में आम आदमी की आवाज उठाने आया था, यह करता रहूंगा, भले कोई कीमत चुकानी पड़े।