Liquor Shops Closed : आज शाम 6 बजे से 21 राज्यों में 3 दिन तक शराब नहीं मिलेगी।
19 अप्रैल को तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12, UP की 8, उत्तराखंड की 5, अरुणाचल की 2, बिहार की 4,
छत्तीसगढ़ की 1, असम की 4, MP की 6, महाराष्ट्र की 5, मणिपुर की 2, मेघालय की 2, मिजोरम की 1, त्रिपुरा की 1, पं बंगाल की 3 तो जम्मू कश्मीर, अंडमान निकोबार, लक्ष्यद्वीप और पुडुचेरी की एक सीट पर मतदान के चलते शराब दुकानें बंद रहेंगी।