दिल्ली चुनाव 2025: झुग्गी बस्तियों पर AAP की खास नजर, विपक्षी दलों की रणनीति से सतर्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर मतदान होना है। मतदान से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने झुग्गी बस्तियों में विशेष निगरानी बढ़ा दी है। पार्टी को आशंका है कि विपक्षी दल, खासकर भारतीय जनता पार्टी (BJP), झुग्गी मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर सकती है। इसको रोकने के लिए AAP ने झुग्गी इलाकों में अपनी टीमें तैनात कर दी हैं और अपने समर्थकों को सतर्क रहने को कहा है।
झुग्गी मतदाताओं पर क्यों है AAP का फोकस?
दिल्ली की झुग्गी बस्तियां आम आदमी पार्टी का मजबूत वोट बैंक रही हैं। पहले ये मतदाता कांग्रेस के पक्ष में हुआ करते थे, लेकिन जब से AAP ने मुफ्त बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं जैसी योजनाएं शुरू की हैं, तब से इनका झुकाव आम आदमी पार्टी की ओर बढ़ा है।
केजरीवाल की अपील – ‘स्याही मत लगवाना’
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार झुग्गीवासियों से अपील कर रहे हैं कि वे किसी भी प्रलोभन में न आएं। उन्होंने कहा कि अगर कोई पैसे देकर वोट खरीदने की कोशिश करता है, तो पैसे तो ले लें, लेकिन उंगली पर स्याही न लगवाएं। क्योंकि चुनाव आयोग घर पर आकर मतदान नहीं कराता, बल्कि मतदान केंद्र पर ही वोट देना होता है।
AAP ने पूरे दिल्ली में टीमें तैनात कीं
AAP ने पूरे दिल्ली में झुग्गी निगरानी टीमें बनाई हैं, जिनका काम यह देखना होगा कि कौन सा प्रत्याशी या पार्टी कार्यकर्ता झुग्गी इलाकों में आ रहा है और किस मकसद से लोगों से बातचीत कर रहा है। कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे कोई भी संदिग्ध गतिविधि कैमरे में रिकॉर्ड करें।