Leader Of Opposition : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष का नेतृत्व कर सकते हैं। कांग्रेस के अंदर राहुल को नेता विपक्ष बनाने की मांग तेज हो गई है। ऐसे में जल्द ही कांग्रेस संसदीय दल की बैठक होगी। मीटिंग में राहुल के नाम पर चर्चा होगी।
मणिकम टैगोर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा
I sought votes on the name of my leader, Rahul Gandhi.
I think he should be the Leader of Congress in the Lok Sabha.
I hope elected Congress MPs also think the same. Let’s see how the Congress Parliamentary Party decides.
We are a Democratic Party 🇮🇳#RahulGandhiVoiceOfIndia pic.twitter.com/pEsSoeDwB8— Manickam Tagore .B🇮🇳மாணிக்கம் தாகூர்.ப (@manickamtagore) June 6, 2024
मणिकम टैगोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “मैंने अपने नेता राहुल गांधी के नाम पर वोट मांगे हैं। ऐसे में मेरा मानना है कि राहुल गांधी को लोकसभा में कांग्रेस का नेता होना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस के अन्य सांसद भी मेरे जैसा ही सोचते हैं। देखते हैं कि कांग्रेस संसदीय दल क्या फैसला लेता है। हम लोकतांत्रिक दल हैं।”
प्रतिपक्ष बनने की सबसे ज्यादा संभावना
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए किसी पार्टी के पास 10 प्रतिशत से अधिक सीटें होना आवश्यक होता है। साल 2014 में कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं और 2019 में 52 सीटें। लेकिन इस बार पार्टी के हिस्से में 99 सीटें आई हैं। ऐसे में राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने की सबसे ज्यादा संभावना है।