Lok Sabha Election: UP के CM पद से हटाने के केजरीवाल के बयान पर योगी आदित्यनाथ ने कहा ‘विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए वह हमें आपस में बांटने की राजनीति कर रहा है। ये उनका प्रोपेगेंडा है।
वैसे भी मैं एक योगी हूं। सत्ता नहीं, बल्कि पार्टी के मूल्यों और सिद्धांतों के लिए काम करना मेरी प्राथमिकता है। जब बात सिद्धांतों की आएगी तो 1 जन्म नहीं, बल्कि 100 जन्मों में भी हम उस सत्ता को ठुकराएंगे।’
इधर एक तरफ यूपी में 80 में से 80 सीटें जीतने का बीजेपी का दावा और दूसरी तरफ अखिलेश यादव का तंज कि बीजेपी सिर्फ ‘क्योटो’ (वाराणसी) ही जीतेगी, के सवाल पर सीएम योगी ने कहा, ‘चलिए, वो यह तो मान रहे हैं
कि काशी हम जीत रहे हैं। इसके बाद वो कहेंगे गोरखपुर, फिर वो कहेंगे मैनपुरी, कन्नौज, आजमगढ़ ये सब जब बीजेपी के हिस्से में हैं और एनडीए के पार्ट हैं तो स्वाभाविक रूप से बीजेपी 80 में से 80 सीटें जीतेगी.’