Kisan Andolan LIVE Update: ‘दिल्ली-चलो’ मार्च पर निकले किसानों को रोकने की केंद्र सरकार की कोशिश विफल रही। सोमवार देर रात तक किसान संगठनों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही।
किसान आज 10 बजे दिल्ली की ओर बढ़ेंगे। बैठक में किसानों पर दर्ज हुई FIR को वापस लेने पर सहमति बनी, लेकिन सभी प्रकार के लोन और कर्ज माफी पर पेंच फंसा हुआ है। फिलहाल किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पुलिस अलर्ट है। दिल्ली में धारा-144 लागू है।
रूट डायवर्जन
- अक्षरधाम मंदिर से पुश्ता रोड या पटपड़गंज रोड/मदर डेयरी रोड, चौधरी चरण सिंह मार्ग से आनंद विहार होते हुए गाजियाबाद जाएं।
- हरियाणा जाने वाली बसें ISBT से मजनू का टीला, सिग्नेचर ब्रिज, खजूरी चौक, लोनी बॉर्डर से खेकड़ा के रास्ते जाएंगी।
- रिठाला से पंसाली चौक, हेलीपैड से यूईआर-II, कंझावला रोड, जौंती बार्डर से बाहरी रिंग रोड भी ले सकते हैं।
किसानों को रोकने के लिए बॉर्डर अभेद्य किले में तब्दील
- शंभू, खनौरी, सिंधु, टिकरी, गाजीपुर बॉर्डर सील
- बॉर्डर पर धारा 144 लागू
- बॉर्डर पर सीमेंट के स्लैब, कंटीले तार और स्पाइक लगाए
- किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सड़कों पर कंटेनर रखे गए।
- BSF और CRPF की 64 कंपनियां हरियाणा भेजी गईं
- हरियाणा में 3 अस्थाई जेल बनीं सिंघु-टिकरी बॉर्डर पर आवाजाही बंद।
हरियाणा के 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद
सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद किया है। इनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, हिसार, कैथल, जींद, फतेहाबाद, डबवाली समेत सिरसा शामिल हैं। इन जिलों में 13 फरवरी की रात 11.59 बजे तक डोंगल, बल्क SMS और इंटरनेट पर रोक है।
हरियाणा में 3 टेम्परेरी जेल बनाई
सिरसा के चौधरी दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम और गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम डबवाली में 2 टेम्परेरी जेलें बनाई हैं। कैथल की पुलिस लाइन में भी ओपन जेल बनाई गई है।
उपद्रवियों से होगी नुकसान की भरपाई
हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि प्रदर्शन के दौरान जो भी नुकसान होगा, उसकी भरपाई उपद्रवियों से ही की जाएगी। राज्य के गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि चाहे सार्वजनिक हो या निजी, नुकसान के मामले में हरियाणा रिकवरी ऑफ़ डैमेज टु प्रॉपर्टी ड्यूरिंग डिस्टर्बेंस टु पब्लिक आर्डर एक्ट 2021 के तहत कार्रवाई की जाए।
किसान नेताओं के अकाउंट सस्पेंड
किसान नेताओं के सोशल मीडिया (X) अकाउंट भारत में सस्पेंड होने शुरू हो गए हैं। किसान नेता सुरजीत फूल और रमनदीप मान के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है।
देखें लाइव तस्वीरें
Leave a Reply
View Comments