Kisan Andolan LIVE: शंभू बॉर्डर पर जुटे हजारों किसान दिल्ली कूच के लिए आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग कर रोके रखा है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं,
लेकिन किसानों ने भी इस बार पूरी तैयारी कर रखी है। किसान मास्क, चश्मे और ग्लव्स लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि वह आंसू गैस से बच सकें।
बता दें केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों से बातचीत के लिए फिर से न्योता भेजा है। अगर किसान बातचीत के लिए तैयार हो जाते हैं, तो यह पांचवीं बैठक होगी। अब तक की सभी बैठकें बेनतीजा रहीं। अब किसान कुछ ही देर में किसान मार्च निकालेंगे।
आंदोलन का आज 9वां दिन है। अलग-अलग वजह से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 2 किसान और 2 पुलिस सब इंस्पेक्टर हैं।
Farmers Protest: क्या है किसानों की मांग
1. एमएसपी की कानूनी गारंटी.
2. स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करना.
3. किसानों और खेत में काम करने वाले मजदूरों के लिए पेंशन.
4. कृषि ऋण माफी.
5. बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं.
6. 2021 के लखीमपुर खीरी की हिंसा पीड़ितों के लिए न्याय
7. भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 की बहाली
8. 2020-21 में हुए किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा
Leave a Reply
View Comments