Kisan Andolan Live: किसानों के ‘दिल्ली कूच’ को लेकर पुलिस अलर्ट, टीकरी, सिंधू और गाजीपुर सीमाओं पर भारी पुलिस बल तैनाती, पढ़ें पूरी खबर

Kisan Andolan Live

Kisan Andolan Live:  MSP की गारंटी पर कानून बनाने की मांग को लेकर पंजाब के किसान दिल्ली कूच को तैयार हैं। शंभू बॉर्डर पर डटे किसान जंतर मंतर की ओर बढ़ेंगे। किसान नेताओं ने सरकार से प्रदर्शन के दौरान हुए नुकसान की भरपाई भी करने की मांग की है।

किसानों के प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है। दिल्ली के सभी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात करने के साथ ही निगरानी बढ़ा दी गई है।

वहीं दिल्ली कूच’ को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट है। टीकरी, सिंधू और गाजीपुर सीमाओं पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। रेलवे, मेट्रो स्टेशन और बस अड्डों पर कड़ी निगरानी की जा रही है।

यहां अतिरिक्त पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। आज ‘दिल्ली कूच’ में राजस्थान, MP, बिहार और पंजाब के किसान भाग ले रहे हैं। किसानों ने 10 मार्च को देशव्यापी ‘रेल रोको’ का भी आह्वान किया है।

उधर, किसानों के बॉर्डर पर ही धरना चलाने के ऐलान के बाद मंगलवार को हिसार-अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे (152) को भी खोलना शुरू कर दिया है। इससे पहले सोमवार को प्रशासन द्वारा अंबाला में सद्दोपुर के पास चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे (नेशनल हाईवे-44) खोला गया।

हाईवे की दोनों साइड एक-एक लेन खोली गई है। प्रशासन के इस फैसले के बाद वाहन चालकों को काफी राहत मिली है, क्योंकि अंबाला से चंडीगढ़, चंडीगढ़ से हिसार या फिर चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों को भटकना पड़ता था।

Exit mobile version