कुरुक्षेत्र : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज किसान ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतर आए। किसानों ने लाडवा में दिल्ली की तरफ ट्रैक्टरों का मुंह कर रोष जताना शुरू कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष मदन पाल व युवा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में करीब 100 ट्रैक्टर सुबह ही लाडवा के इंद्री चौक पर पहुंचने शुरू हो गए थे। करीब साढ़े 10 बजे ये ट्रैक्टर लाडवा से करनाल रोड पर दिल्ली की ओर मुंह कर खड़े किए जाने लगे, जहां किसानों ने कड़ा रोष दिखाया।
वहीं, सूचना मिलने पर एसएचओ पुलिस बल के साथ पहुंचे तो किसानों को आम जन का रास्ता न रोकने की अपील की। इस पर किसानों ने बताया कि वह सड़क जाम नहीं करेंगे बल्कि रोड पर एक ओर लाइन में ही ट्रैक्टर खड़े कर अपना रोष जता रहे हैं। किसान नेताओं ने बताया कि जैसे ही यूनियन की ओर से अगला आदेश होगा, उसी अनुसार अगला कदम उठाया जाएगा।
Leave a Reply
View Comments