Karnataka News: कर्नाटक के बेलगावी में एक महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। पुलिस ने बताया 31 जुलाई 2023 को एक महिला और उसके बेटे ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का विरोध किया था।
कुछ लोगों ने उसके परिवार के साथ मारपीट की थी। आरोपियों ने महिला को नग्नावस्था में घुमाया भी था। जिसका वीडियो अब सामने आया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने न केवल महिला को नग्नावस्था में घुमाया और उसके परिवार के साथ मारपीट की, बल्कि शिकायत दर्ज कराने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।
पुलिस ने बताया कि मामला बृहस्पतिवार को तब सामने आया जब पीड़िता की बेटी ने शिकायत दर्ज कराई। बेलगावी जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की आगे की जांच के लिए गांव में डेरा डाल दिया है।
Leave a Reply