करनाल हैफेड GM प्रदीप की मुश्किलें बढ़ीं, 72 लाख रुपए कैश बरामद

हरियाणा के करनाल जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने हैफेड के जीएम प्रदीप को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया था। ACB की टीम ने शुक्रवार को तरावड़ी में प्रदीप को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। आरोपी के पास से 12.50 लाख रुपए बरामद हुए थे। ACB ने शनिवार को प्रदीप को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 2 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।

इस बीच, ACB की टीम ने प्रदीप के पंचकूला स्थित आवास पर भी रेड की। इस दौरान टीम ने प्रदीप के घर से 72 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं। ACB का कहना है कि यह पैसा रिश्वत के रूप में ही है।

ACB के मुताबिक, प्रदीप ने एक ठेकेदार से उसके 36.50 लाख रुपए के बिल को पास करने के लिए 12.50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार की शिकायत पर ACB ने कार्रवाई की थी।

प्रदीप के खिलाफ रिश्वत लेने, भ्रष्टाचार और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। ACB की टीम प्रदीप से पूछताछ कर रही है।

रिश्वतखोरी के लिए 72 लाख रुपए का Stash तैयार किया था

प्रदीप के घर से बरामद 72 लाख रुपए से साफ है कि वह लंबे समय से रिश्वतखोरी कर रहा था। उसने अपने घर में ही एक Stash तैयार किया था, जहां वह रिश्वत के पैसे छिपाकर रखता था।

ACB की इस कार्रवाई से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने प्रदीप को सख्त से सख्त सजा दिलाने का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version