kala Jatheri Marriage: काला जठेड़ी ने लेडी डॉन अनुराधा संग रचाई शादी, देखें फोटोज…

By Mohit

kala Jatheri Marriage: कुख्यात बदमाश काला जठेड़ी और ‘लेडी डॉन’ अनुराधा चौधरी ने दिल्ली के द्वारका में शादी रचाई ली है। (kala Jatheri Marriage) इस दौरान सुर्ख लाल जोड़े में लेडी डॉन नजर आई, जबकि काला जठेड़ी कुर्ता-पायजामा और सदरी में था।

उसके सिर पर लाल रंग की पगड़ी थी। मिली जानकारी के अनुसार लेडी डॉन अनुराधा हरियाणा के सोनीपत से खुद ही SUV गाड़ी चला कर दिल्ली के द्वारका में अपने विवाह स्थल पर पहुंची। इस दौरान अनुराधा चौधरी के परिवार वाले भी उसके साथ मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि काला जटखेड़ी के वकील ने 51000 में इस बारात घर को बुक किया था। दो गैंगस्टर्स की शादी के लिए कमांडो तैनात किए गए थे। बैंक्वेट हॉल के चारों तरफ पुलिस का कड़ा पहरा था।

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 3 के संतोष गार्डन में पुलिस के कड़ी निगरानी के बीच काला जठेड़ी ने अनुराधा चौधरी की मांग में सिंदूर भरा और उसे मंगलसूत्र पहनाया. बताया जा रहा है कि इस दौरान बारात में आए सभी लोगों के फोन बंद किए गए थे. यहां तक की डीजे बजाने वालों को भी परमिशन नहीं मिली।


बता दें कि गैंगस्टर काला जठेड़ी उर्फ संदीप वांछित अपराधी रह चुका है और 7 लाख का इनामी भी रह चुका है हालांकि अनुराधा से शादी के लिए उसे 6 घंटे की पैरोल मिल गई थी।


राजस्थान के शिकार की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी के खिलाफ भी पुलिस में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. अपनी शादी में अनुराधा लाल सुर्ख जोड़े में दिखाई दी.

इन दोनों की शादी में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घट जाए, इसके लिए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए।

ड्रोन के जरिए सभी हिस्सों पर नजर रखी जा रही थी. शादी में शामिल होने के लिए आए किसी भी मेहमान को फोन इस्तेमाल करने की परमिशन नहीं थी. डीजे को भी परमिशन नहीं मिली थी.

Share This Article
Exit mobile version