- बाइक सवार बदमाश ने गांव भैरोखेड़ा के शराब ठेके पर रात को की वारदार
जींद : जिले के जुलाना क्षेत्र के गांव भैरोखेड़ा के शराब ठेके पर रात को बाइक सवार बदमाश ने पिस्तौल के बल पर 17 हजार रुपए की लूटपाट की और वहां से फरार हो गया। लूटपाट की घटना ठेके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जुलाना थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव भैरोखेड़ा निवासी रमेश कुमार ने बताया कि वह गांव के शराब ठेके पर सेल्समैन लगा हुआ है। रात को वह ठेके पर बैठा हुआ था। इसी दौरान बाइक सवार एक युवक आया और आते ही उस पर पिस्तौल तान दिया। जहां पर गोली मारने की धमकी देते हुए कहा कि जो भी राशि उसके गल्ले में हैं वह जल्द से जल्द दे दे। गोली मारने की धमकी देने से डरकर उसने गल्ले से 17 हजार 90 रुपए निकालकर उसको दे दिए। इसके बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। लूटपाट होने की सूचना उसने ठेकेदार बिट्टू को दी। जब ठेके पर लगे सीसीटीवी को देखा तो पूरी वारदात में उसमें कैद थी। लूटपाट की सूचना मिलते ही जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपित की पहचान में लगी हुई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लूटपाट व शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
Leave a Reply