IPL 2024 CSK vs RR Live: अगर आज CSK हारी तो चेन्नई में हो सकता है धोनी का आखिरी मैच!

Mohit
By Mohit

IPL 2024 CSK vs RR Live: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में CSK-RR के बीच मैच खेला जा रहा है। अगर CSK प्लेऑफ में पहुंचने में नाकामयाब रहती है तो MS धोनी का यह चेन्नई में आखिरी मैच हो सकता है। पॉइंट्स टेबल में CSK फिलहाल 12 में से 6 मैच जीतकर चौथे पायदान पर है।

अगर CSK प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती है तो फैंस को एक नहीं बल्कि 2-2 बार चेपॉक में धोनी की झलक देखने को मिल सकती है। क्वालीफायर-2 और फाइनल मैच चेन्नई में ही खेला जाएगा।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सभी मुकाबले में हार

साल 2022 से अब तक CSK ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 मुकाबले खेले हैं और सभी में उसे हार मिली है. फॉर्म और फिटनेस से जूझ रही टीम का मौजूदा खेल भी डगमगाया है. CSK कभी हार रही है तो कभी जीत रही है,

जिसे देखकर चेन्नई में मैच होते हुए भी उसकी जीत को लेकर आश्वस्त नहीं हुआ जा सकता. मतलब इनफॉर्म राजस्थान की टीम अगर जीत का पंच लगाते हुए CSK के प्लेऑफ का गणित बिगाड़ दे तो हैरानी नहीं होनी चाहिए.

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेइंग इलेवन

रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना

Share This Article