कश्मीर मुद्दे पर भारत की बड़ी कूटनीति, PAK को झटका देने की तैयारी
पाकिस्तान लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर मुद्दे को उठाता रहा है और कई मुस्लिम देशों का समर्थन हासिल करने की कोशिश करता रहा है। खासतौर पर तुर्की, ईरान और मलेशिया जैसे देशों को अपने पक्ष में लाने की उसकी रणनीति रही है। लेकिन अब भारत ने इस लॉबी को तोड़ने की ठोस कूटनीतिक योजना बना ली है।
हाल ही में ईरान के सुप्रीम काउंसिल फॉर कल्चरल रिवॉल्यूशन के सेक्रेटरी अब्दुल हुसैन खोसरो पाना भारत दौरे पर आए। इस दौरान उन्होंने कई अहम बैठकों में हिस्सा लिया और भारतीय सरकार के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। माना जा रहा है कि यह भारत का बड़ा कूटनीतिक प्रयास है, जिसके जरिए वह ईरान का रुख कश्मीर मुद्दे पर बदलना चाहता है।
खोसरो पाना को ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई का करीबी माना जाता है। पिछले साल खामेनेई ने कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ बयान दिया था। अब विश्लेषकों का मानना है कि अब्दुल हुसैन के भारत दौरे से संकेत मिल रहे हैं कि भारत इस मामले में नई रणनीति पर काम कर रहा है।