IND Vs ENG : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान चोट लगने के बाद विशाखापटनम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं।
अब जडेजा तीसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं। जडेजा को हैमस्ट्रिंग इंजरी से उबरने में समय लगेगा। इंग्लैंड सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है। ऐसे में जडेजा का न होना टीम इंडिया के लिए अच्छा नहीं है।
वहीं कोहली ने व्यक्तिगत कारणों से भारत-इंग्लैंड के पहले दो टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया। रिपोर्टों के अनुसार, वह अभी देश से बाहर हैं और उनकी वापसी की अभी कोई समय सीमा नहीं है। ऐसे में वे भी तीसरे टेस्ट मैच को मिस कर सकते हैं।
केएल तीसरे टेस्ट तक हो सकते हैं ठीक
एकमात्र अच्छी खबर केएल राहुल को लेकर है। केएल राहुल दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। हालांकि, वह राजकोट में तीसरे टेस्ट तक ठीक हो जायेंगे। राहुल को दाहिनी जांघ में दर्द महसूस हुआ।यह वही क्वाड्रिसेप है जिसके लिए राहुल को सर्जरी करानी पड़ी थी।
Leave a Reply
View Comments