IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में मुकेश की एंट्री, ये दो धाकड़ खिलाड़ी बाहर, देखें पूरा स्‍क्‍वाड

IND vs ENG 4th Test

IND vs ENG 4th Test:  रांची में इंग्लैंड के खिलाफ 23 फरवरी से होने वाले चौथे टेस्ट से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अलावा केएल राहुल भी बाहर हो गए हैं। बुमराह को वर्कलोड मैनेज करने के लिए आराम दिया गया है,

जबकि राहुल पूरी तरह से फिट नहीं हैं और अभी वह NCA में रिहैब कर रहे हैं। बुमराह की जगह टीम में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को शामिल किया गया है।

टीम की 2-1 की बढ़त

पांच टेस्ट मैच की सीरीज में रोहित शर्मा की टीम ने 2-1 की बढ़ बनाई हुई है। पहला मैच इंग्लैंड ने जीता, तो दूसरे में भारत ने जीत दर्ज की। राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को भारत ने 434 रनों के बड़े अंतर से जीतकर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली।

चौथे टेस्ट में होगी कांटे टक्कर

अब रांची में टीम इंडिया मुकाबला जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स हर हाल में सीरीज को बराबरी पर लाने की कोशिश करेंगे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि चौथा टेस्ट काफी कांटे का होगा।

चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

 

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version