Afghan Fans Celebration Video: AFG की टीम पहली बार T20 WC के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है। ऐसे में पूरे अफगानिस्तान में जश्न का माहौल है। टीम के समर्थन में लोग सड़कों पर निकल आए हैं। कहीं नारेबाजी हो रही है तो कहीं लोग खुशी से डांस कर रहे हैं।
तालिबान के साये में जी रहे AFG के लिए खुशी का एक-एक पल कीमती है। उनके जश्न को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि संघर्षों में पनपते इस देश के लिए आज की जीत के क्या मायने हैं?
The madness in Afghanistan. 🤯🇦🇫 pic.twitter.com/MyYrAcFidr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 25, 2024
अफगानिस्तान की इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 विश्व कप 2024 से बाहर हो गई। अफगानिस्तान की टीम का सामना अब सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका से होगा. यह मैच 27 जून को खेला जाएगा।
अफगानिस्तान ने इस साल कई दिग्गज टीमों को हराया। इसमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीम शामिल है। फाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें एक और खूंखार टीम साउथ अफ्रीका को हराना होगा।