Australia’s T20 World Cup Squad : T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने टीम का एलान कर दिया है। T20 वर्ल्ड कप में ऑस्टेलिया की कप्तानी मिशेल मार्श करने वाले हैं. वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप की टीम से स्टीव स्मिथ को बाहर रखा गया है तो वहीं डेविड वॉर्नर अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं।
वहीं आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। यूएई और ओमान में खेला गया यह टूर्नामेंट एरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।
वहीं, एक बार टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल में हार चुकी है। 2010 में वेस्टइंडीज ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर खिताब जीता था। ऐसे में मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाना चाहेगी.
15 सदस्यीय स्क्वॉड में मिचेल मार्श (कप्तान), वार्नर, स्टार्क, कमिंस, एगर, टिम डेविड, एलिस, ग्रीन, हेजलवुड, हेड, इंग्लिस, मैक्सवेल, स्टोइनिस, वेड और एडम जांपा हैं।