बबीता फोगाट का ममता बनर्जी पर पलटवार: महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ कहने पर दी तीखी प्रतिक्रिया
Contents
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ कहे जाने पर भाजपा नेता एवं दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बबीता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तंज कसते हुए लिखा कि “महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताने वालों को गंगा मैय्या सद्बुद्धि दे।”
दरअसल, ममता बनर्जी ने महाकुंभ में हुई मौतों को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने इसे ‘मृत्युकुंभ’ कहा था। उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बबीता फोगाट ने मंगलवार रात फेसबुक पर एक पोस्ट साझा की।
“महाकुंभ सिर्फ स्नान नहीं, मुक्ति का मार्ग”
बबीता फोगाट ने अपनी पोस्ट में लिखा, “करोड़ों हिंदू श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान करने और किसी विशेष वर्ग को खुश करने के लिए ममता दीदी ने यह क्रूर बयान दिया है। इसके लिए देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। महाकुंभ केवल स्नान का पर्व नहीं है, बल्कि यह मुक्ति का मार्ग है।”