UP Lok Sabha Elections : UP के प्रयागराज में INDIA गठबंधन की जनसभा से पहले हंगामा हो गया। भीड़ ने मंच के आसपास लगाई गईं बैरिकेडिंग तोड़ दीं। यहां अखिलेश-राहुल के पहुंचते ही कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और नेताओं के मंच तक पहुंच गए।
फूलपुर यूपी में India alliance की जनसभा में ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी है!
राहुल गांधी जी,अखिलेश यादव जी के लिए जबरदस्त धान समर्थन उमड़ रहा है!
जहां तक नजर जा रही है लोग ही लोग!
@RahulGandhi @yadavakhilesh pic.twitter.com/NZpFYGyWAO
— सेठा बिश्नोई जोधपुर (@SatiBishnoi) May 19, 2024
हंगामा इतना जबरदस्त हुआ कि राहुल-अखिलेश बिना भाषण दिए ही मौके से निकल गए। हंगामें में कई लोगों को चोटें भी आई हैं। साथ ही मीडियाकर्मियों के कैमरा स्टैंड भी टूट गए।
फूलपुर में अखिलेश यादव और राहुल गांधी !! #Akhileshyadav #RahulGandhi #lokbaSabhaelections2024 pic.twitter.com/Pj3hgG1tdv
— Sumit Kumar (@skphotography68) May 19, 2024