गुरुग्राम के सोहना क्षेत्र के गांव कोठड़ा रायपुर में सोमवार को एक डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे ने पानी समझकर थिनर पी लिया था, जिससे उसका पेट फूल गया और वह बेहोश हो गया। परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई।
हथीन के गांव जलालपुर निवासी सुफियान अपनी पत्नी और डेढ़ वर्षीय बच्चे हक्शन के साथ गांव कोठड़ा रायपुर में रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने आया था। घर में कुछ दिन पहले पेंट का काम कराया गया था। इस कारण थिनर की बोतल भी वहीं रखी हुई थी। हक्शन खेलते-खेलते थिनर की बोतल को मिनरल वाटर समझकर पी गया। थिनर पीते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी।
बच्चे की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर सोहना के एक निजी अस्पताल पहुंचे। तब तक उसका पेट फूल गया था और वह बेहोशी की हालत में चला गया। बच्चे की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया।
रास्ते में बच्चे ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने 174 की कार्रवाई की है। बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
Leave a Reply