अंबाला में शुक्रवार रात को तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े तीन युवकों को टक्कर मार दी। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवकों को गंभीर हालत में चंडीगढ़ के जीएमसीएच सेक्टर-32 रेफर किया गया है।
मृतक युवक की पहचान यमुनानगर के गांव सलेमपुर निवासी गुलाब हसन के रूप में हुई है। घायलों में नितेश व रोहित कुमार शामिल है।
घटना अंबाला के पुराने पंचकूला रोड पर शहजादपुर के पास हुई। गुलाब हसन अपने दोस्त नितेश कुमार के साथ सड़क किनारे खड़ा था। तभी त्रिवेणी चौक की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में गुलाब हसन, नितेश और रोहित सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक गुलाब हसन को 20 फीट तक घसीटता हुआ ले गया।
राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को सरकारी अस्पताल शहजादपुर पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने गुलाब हसन को मृत घोषित कर दिया। नितेश और रोहित को गंभीर हालत में चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply
View Comments