PPF खाता है तो इस बात का रखें ध्यान, वरना हो जाएगा नुकसान

PPF

PPF  देश में एक बड़ा वर्ग रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश करता है। अगर आप भी इसमें निवेश करते हैं तो इस बात पर गौर करना जरूरी है कि PPF में हर महीने 5 तारीख तक पैसे डाल दें।

ऐसा न करने पर ब्याज का नुकसान होता है। अगर 5 तारीख तक अकाउंट में पैसा डालते हैं तो ही आपको उस महीने का ब्याज मिलेगा, नहीं तो उस पैसे का ब्याज अगले महीने से मिलना शुरू होगा।

अब करोड़पति बनने के लिए ट्रिक समझिए

1. मान लीजिए PPF में निवेश की शुरुआत 30 की उम्र से कर रहे हैं।
2. हर महीने 12500 रुपए आपको डालने होंगे. 15 साल बाद PPF में कुल डिपॉजिट होगा 40,68,209 रुपए।
3. पैसे निकालना नहीं है, यहां काम आएगी एक्सटेंशन की स्ट्रैटेजी. PPF को 5-5 साल की अवधि में दो बार आगे बढ़ाएं।
4. 15 साल के बाद 5 साल के लिए बढ़ाने पर फायदा ये होगा कि आपकी कुल रकम 20 साल बाद बढ़कर 66,58,288 रुपए हो जाएगी।
5. 20 साल की मैच्योरिटी के बाद फिर 5 साल के लिए निवेश बढ़ा दें। 25 साल बाद रकम होगी 1,03,08,015 रुपए. मतलब करोड़पति बन जाएंगे।