हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर बुधवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां पंजाब रोडवेज की बस ने ऑटो को साइड से टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 10 लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, गांव जुगलान से ऑटो सवारी भरकर हिसार शहर की ओर आ रहा था। जब गांव तलवंडी राणा के पास लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के नए कैंपस के सामने बरवाला की ओर से आ रही बस ने साइड से टक्कर मार दी। जिससे ऑटो सड़क किनारे पलट गया।
ऑटो में सवार करीब 40 वर्षीय एक व्यक्ति तथा 30 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। ऑटो चालक सहित करीब 10 लोग घायल हो गए। गांव तलवंडी व आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बस चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायलों को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply