Holly Bramley Dath: पत्नी की हत्या कर शव को 200 टुकड़ों में काटा, फिर ऐसे हुआ खुलासा…

By Mohit

Holly Bramley Dath: इंग्लैंड में निकोलस मैटसन (28) ने अपनी पत्नी होली ब्रैमली (26) की हत्या कर दी। फिर शव को 200 से ज्यादा टुकड़ों में काटा और एक हफ्ते किचन में रखने के बाद दोस्त की मदद से नदी में फेंक दिया।

अगले दिन सैर पर निकले एक युवक ने प्लास्टिक की थैलियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी। गोताखोरों ने महिला के 224 टुकड़े बरामद किए हैं। ब्रैमली की मां ने मैटसन को सनकी बताया है। सोमवार को उसे सजा का एलान होगा

एक अन्य ब्रिटिश अखबार द डेली मेल ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि मेटनस का जानवरों के खिलाफ क्रूरता का इतिहास रहा है. वह पालतू जानवरों को मारकर अपनी पत्नी को सजा देता था.

रिपोर्ट के मुताबिक, 24 मार्च 2023 को लिंकनशायर पुलिस को ब्रैमली की गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली. जिसके बाद पुलिस की एक टीम मेटसन के अपार्टमेंट पहुंची. मेटसन ने उस वक्त पुलिस को बताया कि ब्रैमली ने उससे मारपीट की और वह घर छोड़कर चली गई. मेटसन ने पुलिस को बांह पर कटने का निशान भी दिखाया था.

हालांकि, जब अगले दिन पुलिस एक बार भी उसके अपार्टमेंट पहुंची तो मेटसन के बाथ टब में खून से सनी चादरें और फर्श पर दाग और रसोई में एक आरी और अमोनिया और ब्लीच की तेज गंध मिली.

Share This Article
Exit mobile version