Heart Attack on Road : एक युवक का सड़क पर चलते-चलते अचानक गिरने का हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर पैदल चल रहा युवक अचानक गिर गया और पीछे से आ रही कार उसे कुचलते हुए निकल गई।
— Mohit Saini (@Mohit_Saini70) January 31, 2024
उसके सर से ब्लड निकलता रहा और आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने रहे। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद लोगों की रूह कांप गई। आशंका जताई जा रही है कि युवक को अचानक हार्ट अटैक आया था इस वजह से वह अपनी सुध बुध खो बैठा।
एसपी खीरी गणेश साहा ने बताया कि युवक की पहचान 22 वर्षीय सुमित मौर्य निवासी काशीराम कॉलोनी के रूप में हुई है। रात को ही एम्बुलेंस से उसे जिला अस्पताल भेजा गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से युवक की मौत हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
Leave a Reply