हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा की शैक्षिक व मुक्त विद्यालय की पूरक परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया। इस बार शैक्षिक का परिणाम 43 प्रतिशत रहा, जबकि मुक्त विद्यालय के 24.48 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए।
कुल 40,342 परीक्षार्थियों ने पूरक परीक्षाओं में भाग लिया था, जिनमें से 12,349 परीक्षार्थी रेगुलर और 27,993 परीक्षार्थी मुक्त विद्यालय के थे। रेगुलर परीक्षा में 5310 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 5306 परीक्षार्थी कंपार्टमेंट में रहे। मुक्त विद्यालय परीक्षा में 6853 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
बोर्ड के विशेष कार्यकारिणी अधिकारी विपिन ने बताया कि पहली बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से ऑनलाइन डिजिटल मार्किंग करवाई गई। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन: जांच/पुनर्मूल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक आवेदन कर सकते हैं।
परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर उपलब्ध है।
Leave a Reply
View Comments