देश के लिए लड़ते-लड़ते शहीद हुआ यह जवान

Rajiv Kumar

देश के लिए बॉर्हडर पर लड़ते-लड़ते हरियाणा का एक और जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान भूपेंद्र चरखी दादरी के गांव अचीना का था।

जवान श्रीनगर के बारामूला सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गया। परिजनों ने बताया कि शहीद जवान की उम्र महज 24 साल थी और करीब 18 महीने पहले ही शादी हुई थी। आज दोपहर तक शहीद भूपेद्र का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचने की उम्मीद है। इस दुखद खबर के बाद से ही गांव में मातम का माहोल छा गया है। परिजनों और ग्रामीणों की आंखे नम हैं।

Share This Article
Leave a Comment