UPSC Result: बिना कोचिंग लिए पहले प्रयास में Kanika ने किया UPSC एग्जाम पास, परिवार में खुशी का माहौल

Mohit
By Mohit

UPSC Result : हरियाणा के जिले झज्जर निवासी कनिका ने अपने पहले प्रयास में UPSC की परीक्षा पास की है। उनको 464वां रैंक हासिल हुआ है। कनिका में एमए की पढ़ाई के साथ ही प्राइवेट जॉब करनी शुरू कर दी थी। नेट क्लीयर होने के बाद उन्होंने नवंबर 2022 में दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पद पर नौकरी शुरू की। कनिका ने बताया कि वह 2021 से ही जॉब के साथ ही यूपीएससी की तैयारी कर रही थी।

बिना कोचिंग लिए की सफलता हासिल

साथ ही उन्होंने बताया की उन्होंने यह परीक्षा बिना कोचिंग लिए सफल की है।
वह करोल बाग से सभी कोचिंग सेंटरों के टैस्ट पेपर लाती थी और उनको घर पर ही सॉल्व करती थी।

पिता रिटायर शिक्षक और माता सरकारी पीजीटी शिक्षिका

इंटरनेट के माध्यम से उनको काफी सहायता मिली। यदि किसी प्रकार की दिक्कत होती थी तो माता-पिता से सहयोग लेती थी।कनिका के पिता नरेंद्र यादव रिटायर शिक्षक हैं और उनकी माता अनिका दिल्ली में ही सरकारी पीजीटी शिक्षिका है।

परिवार में खुशी का माहौल

कनिका के चयन होने पर दादा राजेंद्र यादव, पिता नरेंद्र यादव, माता अनिका यादव, चाचा अमन कुमार, संदीप यादव, बिरोहड के पूर्व सरपंच प्रदीप ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। वहीं परिवार को बधाई देने का तांता लगा हुआ है। परिवार में खुशी का माहौल है।

IAS or IPS बनने का था बचपन का सपना

कनिका की प्राथमिक शिक्षा झज्जर से हुई है। कनिका ने बताया कि आईएएस या आईपीएस बनने का उसका बचपन का सपना था। पूरे परिवार ने यह सपना देखा है। परिवार के सहयोग के चलते उसका सपना पूरा हुआ।

Share This Article