Harda News: मध्य प्रदेश में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 50 से ज्यादा घरों में लगी आग

Harda News:
Harda News:

Harda News : मध्य प्रदेश के हरदा में स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। ब्लास्ट के बाद आसपास मौजूद 50 से ज्यादा घरों में आग लग गई। बताया जा रहा है कि हादसे में कुछ लोगों की मौत भी हुई है, लेकिन आंकड़ा सामने नहीं आया है।

कई लोगों के आग में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। जिस पटाखा फैक्ट्री में आग लगी है वह फैक्ट्री मगरधा रोड के पास बनी हुई है। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में बारूद रखी हुई थी, जहां फैक्ट्री में मंगलवार सुबह जोरदार विस्फोट हुआ और भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से उठती आग की लपटें और धुएं का गुबार देखकर लोग हैरान है।

मामले की जानकार मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है, इसके अलावा पूरे शहर के प्रशासन को अलर्ट पर किया गया है। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन जिस तरह से आग लगी है उससे यह बड़ी घटना मानी जा रही है।