Google Maps Car Accident: अक्सर लोग मंजिल तक पहुंचने के लिए गूगल मैप पर निर्भर हो जाते हैं। लेकिन यह खतरनाक भी हो सकता है। ताजा मामला केरल से सामने आया है। यहां हैदराबाद से आया पर्यटकों का एक समूह अलप्पुझा की ओर जाने के लिए गूगल मैप का सहारा ले रहे था,
4 लोगों को तो बचा लिया गया लेकिन…
लेकिन गूगल मैप पर बताए रास्ते पर चलते हुए उनकी गाड़ी उफनती हुई नदी में जा गिरी। जिसके बाद गाड़ी में सवार 4 लोगों को तो बचा लिया गया लेकिन उनकी गाड़ी पानी में डूब गई।
नदी में गिरने से दो युवा डॉक्टर्स की मौत
कडुथुरूथी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘बाहन को बाहर निकालने के प्रयास जारी है। गौरतलब है, केरल में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। पिछले साल अक्तूबर में केरल के कोच्चि में एक कार के नदी में गिरने से दो युवा डॉक्टर्स की मौत हो गई थी। हादसे में तीन अन्य लोग घायल हुए थी।
सावधानी दिशा-निर्देश जारी
बताया जा रहा था कि कार सवार गूगल मैप की मदद से ड्राइव कर रहे थे। तभी कार नदी में गिर गई थी। घटना के बाद, केरल पुलिस ने मानसून के मौसम के दौरान मैप का उपयोग करने के लिए सावधानी दिशा-निर्देश जारी किए थे।