West Bengal Train Accident: पश्चिम बंगाल में हुए ट्रेन हादसे पर बड़ा खुलासा! ऐसे हुई ये दुर्घटना

Mohit
By Mohit

West Bengal Train Accident:  पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुए ट्रेन हादसे को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि सिग्नल फेल होने के 15 मिनट के अंदर फॉर्म TA-912 जारी हो गया था।

ये फॉर्म दोनों ट्रेनों को दिया गया था और 15KMPH की रफ्तार से ट्रेन चलाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन मालगाड़ी के चालक ने इसे नजरअंदाज किया। इसी के चलते हादसा हुआ, जिसमें 9 लोगों की जान चली गई।

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा “पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है। जिन लोगों ने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। मैं हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

बड़े वाहनों के आवागमन के लिए सड़क संकरी होने के कारण रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कुछ दूरी तक मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने राहत कार्यों का जायजा लिया और घायलों और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की।

वैष्णव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे, गंभीर रूप से घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से चोटिल लोगों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।’’

वैष्णव ने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और कहा कि उन परिस्थितियों की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उपाय किए जाएंगे जिनके कारण दुर्घटना हुई।

उन्होंने जोर देकर कहा कि पूर्वोत्तर भारत को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग पर ट्रेन परिचालन बहाल करना रेलवे के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।

 

Share This Article